
दिल्ली के एक स्कूल में पहले प्रिंसिपल फिर 9 बच्चे मिले कोरोना पॉजिटिव, 15 अन्य छात्रों की रिपोर्ट का इंतजार
NDTV India
राजिंदर नगर के एक स्कूल के 9 बच्चे कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. स्कूल की प्रिंसिपल के कोरोना पॉजिटिव निकलने के बाद बच्चों का टेस्ट हुआ था और वो संक्रमित पाए गए. 15 और बच्चों का कोरोना टेस्ट हुआ है, रिपोर्ट का इंतजार है.
दिल्ली के राजिंदर नगर के एक स्कूल के 9 बच्चे कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जानकारी के मुताबिक, सबसे पहले स्कूल की प्रिंसिपल कोरोना पॉजिटिव हुई थीं, जिसके बाद बच्चों का टेस्ट हुआ और वो संक्रमित पाए गए. इस स्कूल में अब तक एक प्रिंसिपल और 9 बच्चे संक्रमित पाए जा चुके हैं, जबकि 15 और बच्चों का कोरोना टेस्ट हुआ है. उनकी रिपोर्ट आना बाकी है. स्कूल को फिलहाल बंद कर दिया गया है और सैनिटाइज भी कर दिया गया है.More Related News