दिल्ली के एक चिल्ड्रेन अस्पताल ने लगाई ऑक्सीजन की गुहार, AAP नेता ने की मदद
NDTV India
कोरोनावायरस के मामले बढ़ने के साथ दिल्ली में ऑक्सीजन की कमी की खबरें भी लगातार सामने आ रही हैं. ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए दिल्ली हाईकोर्ट ने शनिवार को केंद्र को दिल्ली के कोटे की ऑक्सीजन की आपूर्ति सुनिश्चित करने का आदेश दिया है.
कोरोनावायरस (Coronavirus) के मामलों में बेलगाम उछाल के बीच राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की स्वास्थ्य व्यवस्था गड़बड़ा गई है. ऑक्सीजन और बेड की कमी के चलते स्वास्थ्य प्रणाली पर जबरदस्त दबाव है. इस बीच, दिल्ली में बच्चों के अस्पताल ने मेडिकल ऑक्सीजन खत्म होने को लेकर गुहार लगाई. आम आदमी पार्टी के विधायक राघव चड्ढा (Raghav Chadha) ने कहा कि पांच ऑक्सीजन सिलेंडर अस्पताल भेजे गए हैं.More Related News