दिल्ली के इस अफसर के हाथों में होगी गोवा पुलिस की कमान, नीरज ठाकुर को मिला अंडमान का जिम्मा
ABP News
केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा जारी आदेशों के मुताबिक 1994 बैच के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी नीरज ठाकुर को अंडमान निकोबार का नया पुलिस महानिदेशक बनाया गया है.
गोवा में नई सरकार के गठन के फौरन बाद गोवा के नए पुलिस महानिदेशक पद पर दिल्ली से वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी जसपाल सिंह को भेजा गया है. इसके साथ ही दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के विशेष आयुक्त नीरज ठाकुर को अंडमान निकोबार में पुलिस महानिदेशक पद पर भेजा गया है.
केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा जारी आदेशों के मुताबिक 1994 बैच के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी नीरज ठाकुर को अंडमान निकोबार का नया पुलिस महानिदेशक बनाया गया है. इसके पहले वह दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के विशेष आयुक्त का कार्यभार देख रहे थे. अंडमान निकोबार के पुलिस महानिदेशक 1987 बैच के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी सत्येंद्र गर्ग को वापस दिल्ली बुलाया गया है. सत्येंद्र गर्ग के रिटायरमेंट में मात्र 2 माह बाकी है. इसके पहले सत्येंद्र गर्ग केंद्रीय गृह मंत्रालय में संयुक्त सचिव के पद पर तैनात थे.