
दिल्ली के अस्पतालों में 'सांसों का आपातकाल', केंद्र सरकार ने बढ़ाया ऑक्सीजन का कोटा
NDTV India
देश में कोरोनावायरस (Coronavirus) के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. महाराष्ट्र, दिल्ली समेत कई राज्यों में संक्रमितों की संख्या में हर रोज इजाफा हो रहा है. COVID-19 से होने वाली मौतों का आंकड़ा भी डरा रहा है. इस बीच कई राज्यों में ऑक्सीजन की किल्लत की खबरें भी उपचार के साधनों में नाकामी की गवाही दे रही हैं. दिल्ली के कई अस्पतालों ने ऑक्सीजन की कमी की बात कही. दिल्ली सरकार (Delhi Govt) ने केंद्र से मदद मांगी. जिसके बाद केंद्र सरकार ने दिल्ली का ऑक्सीजन कोटा बढ़ा दिया है. दिल्ली को अब 378 मेट्रिक टन रोजाना से बढ़ाकर 480 मेट्रिक टन रोजाना ऑक्सीजन दी जाएगी. केंद्र की ओर से दिल्ली सरकार को इसकी सूचना दी गई है.
देश में कोरोनावायरस (Coronavirus) के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. महाराष्ट्र, दिल्ली समेत कई राज्यों में संक्रमितों की संख्या में हर रोज इजाफा हो रहा है. COVID-19 से होने वाली मौतों का आंकड़ा भी डरा रहा है. इस बीच कई राज्यों में ऑक्सीजन की किल्लत की खबरें भी उपचार के साधनों में नाकामी की गवाही दे रही हैं. दिल्ली के कई अस्पतालों ने ऑक्सीजन की कमी की बात कही. दिल्ली सरकार (Delhi Govt) ने केंद्र से मदद मांगी. जिसके बाद केंद्र सरकार ने दिल्ली का ऑक्सीजन कोटा बढ़ा दिया है. दिल्ली को अब 378 मेट्रिक टन रोजाना से बढ़ाकर 480 मेट्रिक टन रोजाना ऑक्सीजन दी जाएगी. केंद्र की ओर से दिल्ली सरकार को इसकी सूचना दी गई है.More Related News