दिल्ली: केजरीवाल सरकार का बड़ा फैसला, होम डिलीवरी करने वाले लोगों को प्राथमिकता से लगेगी कोरोना वैक्सीन
ABP News
दिल्ली सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी से जुड़े होम डिलिवरी एजेंट्स को प्रथमिकता से साथ कोरोना की वैक्सीन लगाने की बात की है.
देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना की दूसरी लहर धीमी पड़ गई है. संक्रमित आंकड़ों से लेकर मौत का आंकड़ा बेहद कम हो गया है. वहीं, अब सरकार का पूरा ध्यान लोगों को जल्द से जल्द वैक्सीन लगाने पर है. सरकार तीसरी लहर के आने से पहले ज्यादा से ज्यादा लोगों का टीका लगाने पर ध्यान दे रही है. वहीं, अब दिल्ली सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. सरकार ने कहा कि ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी से जुड़े होम डिलिवरी एजेंट्स को प्रथमिकता से साथ कोरोना की वैक्सीन लगाई जाएगी. आपको बता दें, दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने इस बात की जानकारी दी है.More Related News