
दिल्ली की साकेत कोर्ट ने JNU के छात्र शरजील इमाम की जमानत याचिका खारिज की
ABP News
दिल्ली की साकेत कोर्ट ने जेएनयू के छात्र शरजील इमाम की याचिका खारिज कर दी है. 28 जनवरी 2020 को दिल्ली पुलिस ने शरजील इमाम को गिरफ्तार किया था.
दिल्ली की साकेत कोर्ट ने जेएनयू के छात्र शरजील इमाम की याचिका खारिज कर दी है. मामला सीएए और एनआरसी के विरोध प्रदर्शन के दौरान कथित भड़काऊ भाषण से जुड़ा हुआ है. दिल्ली पुलिस ने जामिया मिल्लिया इस्लामिया और अलीगढ़ में कथित तौर पर भड़काऊ भाषण देने के लिए राजद्रोह के आरोप में 28 जनवरी 2020 को बिहार के जहानाबाद से इमाम को गिरफ्तार किया था.
पिछले साल जुलाई में दिल्ली पुलिस ने शरजील इमाम के खिलाफ दिल्ली की एक कोर्ट में चार्जशीट फाइल कर दी. पुलिस ने इस मामले में देशद्रोह जैसी संगीन धाराओं में मामला दर्ज किया था. शरजील पर दिल्ली के शाहीन बाग इलाके में सीएए के विरोध प्रदर्शन के दौरान देश विरोधी भाषण देने और राष्ट्र की संप्रभुता को नुकसान पहुंचाने की गतिविधियों में शामिल होने का आरोप है. शारजील इमाम पर लोगों को उकसाने का आरोप भी है.