
दिल्ली का सदर बाजार थाना देश का नंबर वन थाना घोषित, जानिए क्या है खासियत
NDTV India
गृहमंत्री अमित शाह इस थाने के एसएचओ को अवार्ड देंगे. दिल्ली के सबके पुराने थानों में एक सदर बाजार पुलिस थाना साल 1861 में शुरू हुआ.
दिल्ली ( DELHI( के 160 साल पुराने सदर बाजार पुलिस स्टेशन ( Sadar Bazar Police Station) को देश के सर्वश्रेष्ठ तीन थानों में एक चुना गया है. अब गृहमंत्री अमित शाह इस थाने के एसएचओ को अवार्ड देंगे. दिल्ली के सबके पुराने थानों में एक सदर बाजार पुलिस थाना साल 1861 में शुरू हुआ. सदर बाजार के एसएचओ कन्हैया लाल यादव कहते हैं कि इस थाने में पहली एफआईआर दल्लू माली नाम के शख्स ने 31 दिसम्बर 1861 को कराई थी ,आरोप था कि उसका 7 रुपये का सरसों का तेल चोरी हो गया है, तब से इस इमारत को दिल्ली पुलिस ने दुल्हन की तरह सज़ा कर रखा है, हाल ही में गृह मंत्रालय की एक टीम ने इस थाने का कई बार निरीक्षण किया और इस साल इस थाने को देश के सर्वश्रेष्ठ तीन थानों में एक चुना गया.