
दिल्ली का मुंडका अग्निकांड और लापता रजिस्टर में दर्ज वो 30 नाम
BBC
दिल्ली के मुंडका में हुए हादसे के 24 से अधिक घंटों के बाद भी कई परिवार को लापता हुए अपने परिजनों के बारे में पता नहीं चल सका है.
सोनी कुमारी, तानिया, नरेंद्र, मोहिनी, पूजा, भारती देवी, गीता देवी….
ऐसे 30 नाम हैं जो शुक्रवार शाम पांच बजे से लापता हैं. ये नाम दिल्ली के संजय गांधी मेमोरियल हॉस्पिटल के हेल्प डेस्क पर रखे एक रजिस्टर में दर्ज हैं. इन 30 नामों में 25 महिला हैं और पांच पुरुष.
ये सभी लापता लोग मुंडका की उसी बिल्डिंग में काम करते थे जहां शुक्रवार शाम करीब पांच बजे आग लगी. जिसमें अब तक 27 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है.
जिन लोगों की मौत हुई या जो घायल हुए उन्हें सबसे पहले संजय गांधी मेमोरियल हॉस्पिटल में ही लाया गया. यही वजह है कि परिवार वाले शुक्रवार रात से हॉस्पिटल में जमा हैं और अपनों की खोजबीन कर रहे हैं लेकिन कहीं कोई जानकारी नहीं मिल रही.
लापता रजिस्टर में नाम दर्ज करने के बाद एक लंबा इंतज़ार परिवार के हिस्से आया है.