दिल्ली और आसपास के क्षेत्र में मानसून की प्रगति धीमी रहने की संभावना- मौसम विभाग
ABP News
आईएमडी ने कहा कि मानसून पर पश्चिमी हवाओं का असर 23 जून तक बना रह सकता है. इसलिए पंजाब के शेष हिस्से, राजस्थान, हरियाणा और दिल्ली में इस दौरान मानसून नहीं पहुंचने के आसार हैं.
नई दिल्ली: भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने रविवार को कहा कि दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और राजस्थान के भागों में दक्षिण-पश्चिम मानसून की प्रगति धीमी रहने की संभावना है क्योंकि बड़े स्तर पर मौसम की परिस्थितियां इसके बढ़ने के अनुकूल नहीं हैं. विभाग ने कहा कि संख्यात्मक प्रारूप के अनुसार वायु की चाल पूर्वानुमान अवधि के दौरान क्षेत्र में लगातार बारिश के लिए किसी भी अनुकूल स्थिति का संकेत नहीं देती है. आईएमडी ने गुरुवार को कहा था,‘‘ पश्चिमी हवाओं का असर मानसून पर 23 जून तक बना रह सकता है और इसलिए राजस्थान, पंजाब के शेष हिस्से, हरियाणा और दिल्ली में इस दौरान मानसून नहीं पहुंचने के आसार हैं.’’More Related News