दिल्ली: ऑफिस के बेसमेंट में चल रहा था अवैध हुक्का बार, 17 लोग पुलिस हिरासत में
AajTak
दरअसल, दिल्ली पुलिस को खबर मिली थी कि पश्चिम विहार में एक प्रॉपर्टी डीलर के दफ्तर में बकायदा एक हुक्का बार चल रहा है. जिसके बाद आउटर दिल्ली के डीसीपी ने सब इंस्पेक्टर नवीन मलिक, हेड कांस्टेबल प्रदीप, कांस्टेबल अमित और कई पुलिसकर्मियों की एक टीम बनाई.
कोरोना महामारी से पूरा देश बेहाल है. लोग पस्त हैं. अस्पताल में बेड और दवाएं मुश्किल से मिल रही हैं. लेकिन दिल्ली में कुछ लोग हैं कि जिन्हें कोरोना से कोई डर या परेशानी नहीं है और वे लापरवाही करने से बाज़ नहीं आ रहे हैं. ताजा मामला आउटर दिल्ली का है. जहां एक प्रॉपर्टी डीलर के ऑफिस में बेसमेंट के भीतर एक अवैध हुक्का बार चलाया जा रहा था. जब पुलिस ने छापेमारी की तो वहां महफिल जमी हुई थी. दरअसल, दिल्ली पुलिस को खबर मिली थी कि पश्चिम विहार में एक प्रॉपर्टी डीलर के दफ्तर में बकायदा एक हुक्का बार चल रहा है. जिसके बाद आउटर दिल्ली के डीसीपी ने सब इंस्पेक्टर नवीन मलिक, हेड कांस्टेबल प्रदीप, कांस्टेबल अमित और कई पुलिसकर्मियों की एक टीम बनाई. इस टीम ने पश्चिम विहार के हुक्का बार पर रेड की.More Related News
अश्विनी वैष्णव ने कहा कि आज देश में डिफेंस और रेलवे ये दो ऐसे सेक्टर हैं जिनके राजनीतिकरण से बचते हुए आगे बढ़ने की जरूरत है. ये देश की ताकत हैं. रेलवे का पूरा फोकस गरीब और मिडल क्लास परिवारों पर. एसी और नॉन एसी कोच के रेशियो को मेंटेन किया गया. जब कई सदस्यों की ओर से जनरल कोच की डिमांड आई तो 12 कोच जनरल कोच बनाए जा रहे हैं. हर ट्रेन में जनरल कोच ज्यादा हो, इस पर काम किया जा रहा है.