दिल्ली एयरपोर्ट से लौटाई गईं अफ़ग़ानिस्तान की सांसद रंगीना करगर को किस बात का है मलाल
BBC
अफ़ग़ानिस्तान की सांसद रंगीना करगर दिल्ली एयरपोर्ट पहुँची, लेकिन वहीं से उन्हें वापस लौटा दिया गया. जानिए क्या हुआ था उनके साथ?
नई दिल्ली एयरपोर्ट से लौटाई गईं अफ़ग़ानिस्तान की सांसद रंगीना करगर ने कहा है कि अब वो भारत नहीं आएँगी. इस्तांबुल से बीबीसी से बात करते हुए करगर ने कहा कि वो अफ़ग़ानिस्तान की एक चुनी हुई प्रतिनिधि हैं और उन्हें भारत से बेहतर व्यवहार की उम्मीद थी. रंगीना करगर मूल रूप से अफ़ग़ानिस्तान के फ़रयाब प्रांत से हैं और उनका परिवार इन दिनों काबुल में है. रंगीना, उनका एक साल का बच्चा और पति इस समय इस्तांबुल में हैं. रंगीना ने बीबीसी को बताया, "मैं 21 अगस्त की सुबह छह बजे दिल्ली एयरपोर्ट पहुँची थी, दुर्भाग्यवश उन्होंने मुझे भारत में दाख़िल नहीं होने दिया गया. उन्होंने मुझे दुबई के रास्ते वापस इस्तांबुल लौटा दिया." रंगीना कहती हैं, "अधिकारियों से मैंने कहा कि मैं एक अकेली महिला हूँ और सांसद हूँ, लेकिन उन्होंने मुझे सुरक्षा के लिए ख़तरा मानते हुए वापस लौटा दिया." रंगीना के मुताबिक़ इस घटनाक्रम के बाद भारत सरकार के प्रतिनिधि ने उनसे संपर्क किया और भारत का इमरजेंसी वीज़ा देने का प्रस्ताव दिया है.More Related News