![दिल्ली एयरपोर्ट पर आवारा कुत्तों को देख हैरान रह गए बाहुबली के डायरेक्टर, राजमौली बोले- यह ठीक नहीं...](https://c.ndtvimg.com/2020-08/c6h564rg_rajamouli_625x300_12_August_20.jpg)
दिल्ली एयरपोर्ट पर आवारा कुत्तों को देख हैरान रह गए बाहुबली के डायरेक्टर, राजमौली बोले- यह ठीक नहीं...
NDTV India
राजमौली ने कहा कि वह निकास द्वार के बाहर हैंगर में कई सारे आवारा कुत्तों को देख कर आश्चर्यचकित रह गये.
'बाहुबली' फिल्म के डायरेक्टर एस.एस. राजमौली ने दिल्ली में इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर फॉर्म भरने के लिए मेज जैसी सुविधाओं के अभाव को लेकर नाराजगी जताई और हवाईअड्डे के ‘हैंगर' में कुछ कुत्तों को घूमते देख आश्चर्य जताया. ‘हैंगर' विमान को रखने और उसकी मरम्मत करने की जगह होती है. राजमौली ने कहा कि यात्रियों को फॉर्म भरने के लिए फर्श पर बैठने को मजबूर होना पड़ता है क्योंकि कुर्सी या मेज नहीं हैं. 'बाहुबली' के डायरेक्टर एस.एस. राजमौली ने ट्वीट किया, ‘प्रिय दिल्ली हवाईअड्डा, रात एक बजे लुफ्थांसा की उड़ान से पहुंचा. आरटी-पीसीआर जांच के लिए फॉर्म भरने को दिया गया. फॉर्म भरने के लिए सभी यात्री फर्श पर बैठे या दीवार के सहारे उसे रखकर भरा. अच्छा दृश्य नहीं था.'More Related News