![दिल्ली: एम्स में कोवैक्सीन का बच्चों पर क्लीनिकल ट्रायल शुरू, बनाए गए तीन ग्रुप](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/07/bd1a6bb78b708a4b898484551c3fde52_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
दिल्ली: एम्स में कोवैक्सीन का बच्चों पर क्लीनिकल ट्रायल शुरू, बनाए गए तीन ग्रुप
ABP News
इस ट्रायल में देखा जाएगा कि क्या वैक्सीन सेफ और इम्यूनोजेनिक है? क्या ये कारगर होगी? ट्रायल में बच्चों को तीन ग्रुप में बांटा गया है. पहला ग्रुप है 12 से 18 साल, जिसमें इस ऐज ग्रुप के क्लीनिकल ट्रायल के वालंटियर्स को वैक्सीन की डोज दी जाएगी.
नई दिल्ली: दिल्ली के एम्स अस्पताल में आज से भारत बायोटेक की कोवैक्सीन का बच्चों पर क्लीनिकल ट्रायल शुरू हुआ है. आज करीब 25 बच्चे आए थे, जिनकी स्क्रीनिंग और टेस्ट हुए हैं. टेस्ट में सही और जिनके शरीर मे एंटीबॉडी नहीं मिलेगी उन बच्चों को वैक्सीन के ट्रायल में शामिल किया जाएगा और कोरोना की वैक्सीन दी जाएगी. उम्मीद है कि आज देर शाम तक रिपोर्ट आएगी और बच्चों में वैक्सीन दी जाएगी. इस ट्रायल में देखा जाएगा कि क्या वैक्सीन सेफ और इम्यूनोजेनिक है? क्या ये कारगर होगी? ट्रायल में बच्चों को तीन ग्रुप में बांटा गया है. पहला ग्रुप है 12 से 18 साल, जिसमें इस ऐज ग्रुप के क्लीनिकल ट्रायल के वालंटियर्स को वैक्सीन की डोज दी जाएगी. इसके बाद 6 से 12 साल के उम्र के बच्चे और फिर 2 से 6 साल के उम्र के बच्चों को वैक्सीन ट्रायल में शामिल किया जाएगा.More Related News