दिल्ली-एनसीआर में 3 घंटे में रिकॉर्ड बारिश, उमस से राहत, रक्षाबंधन के पहले लबालब भरी सड़कें
NDTV India
Delhi NCR Weather Today : दिल्ली के अलावा बहादुरगढ़, बल्लभगढ़, लोनी देहात, हिंडन एयरबेस, गाजियाबाद, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, कैथल, करनाल जैसे इलाकों में भी अच्छी बारिश हुई.
Delhi-NCR Heavy Rain : दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) (Delhi-NCR Record rain) के बाशिंदों का लंबे वक्त से बारिश का इंतजार आखिरकार खत्म हुआ. शुक्रवार -शनिवार की दरमियानी रात से दिल्ली -एनसीआर में जो मूसलाधार बारिश शुरू हुई, वो अभी भी लगातार जारी है. भारी बरसात के साथ बिजली की तेज गड़गड़ाहट यह संकेत दे रही है कि ये बारिश फिलहाल थमने वाली नहीं है. बारिश के कारण लोगों के करीब 10 दिनों से चली आ रही उमस भरी गर्मी से राहत मिली. लगातार 4-5 घंटों की बारिश के कारण शनिवार सुबह तापमान गिरकर 27 डिग्री सेल्सियस रह गया है. दिल्ली में पिछले हफ्तों बारिश के पहले दौर में यमुना का जलस्तर खतरे के निशान को पार कर गया था.More Related News