![दिल्ली-एनसीआर में सीएनजी के दाम ₹ 2 प्रति किलोग्राम बढ़े](https://c.ndtvimg.com/2022-03/vvu0r36c_cng-price_640x480_24_March_22.jpg)
दिल्ली-एनसीआर में सीएनजी के दाम ₹ 2 प्रति किलोग्राम बढ़े
NDTV India
इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (आईजीएल) ने देश के कई हिस्सों में सीएनजी की कीमतों में वृद्धि की है, दिल्ली में कीमतों में रुपये 2 की बढ़ोतरी हुई है.
इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (आईजीएल) ने देश के कई हिस्सों में सीएनजी की कीमतों में बढ़ोतरी की है. दिल्ली-एनसीआर के क्षेत्र में सीएनजी की कीमत में 2 रुपये प्रति किलो की बढ़ोतरी हुई, जिससे दिल्ली में खुदरा मूल्य रु.73.61 प्रति किलो, नोएडा में रु.76.17 प्रति किलो और गुरुग्राम में रु.81.94 हो गई.
More Related News