
दिल्ली एनसीआर में कोहरा और प्रदूषण से मिलकर बनी जहरीली धुंध, जानें कहां कितना AQI
Zee News
दिल्ली में सुबह कामकाज पर जाने वाले लोगों ने बताया कि आज और दिनों की अपेक्षा सड़क पर बहुत ज्यादा प्रदूषण है. ऐसा लग रहा है कि मानों कोहरे की चादर फैली हो. लेकिन असलियत में यह दम घोटू प्रदूषित धुंध है.
नई दिल्ली: दिल्ली और एनसीआर के बाकी इलाकों में आज गुरुवार 3 नवंबर को और दिनों की अपेक्षा कुछ ज्यादा ही प्रदूषण दिखाई दिया. सड़कों पर ऐसा लग रहा है कि मानों कोहरे की चादर फैली हो. लेकिन असलियत में यह दम घोटू प्रदूषित धुंध है. यही हाल आज सुबह से पूरे एनसीआर का है.सबसे खराब बात है यह है कि दिल्ली के कई इलाकों का एक्यूआई 400 के पार जा चुका है. शाहदरा में तो एक्यूआई 843 के स्तर पर है. Smog envelops Delhi-NCR, air quality turns severe in several parts of the national capital as air pollution worsens.
सुबह कामकाज पर जाने वाले लोगों ने बताया कि आज और दिनों की अपेक्षा सड़क पर बहुत ज्यादा प्रदूषण है जिसके कारण आंखों में जलन गले में खराश की शिकायत हो रही है.