दिल्ली-एनसीआर में एक बार फिर महंगी हुई CNG, PNG के दाम में भी बढ़ोतरी
Zee News
IGL ने दिल्ली एनसीआर में CNG और PNG के दोमों में एक बार फिर बढ़ोतरी कर दी है. नए दाम रविवार (29 अगस्त) से लागू होने जा रहे हैं.
नई दिल्ली: वाहनों में इस्तेमाल होने वाली सीएनजी (CNG) और घरों की रसोई तक पहुंचने वाली गैस पीएनजी (PNG) की कीमतों में एक बार फिर बढ़ोतरी की गई है. रविवार से दिल्ली एनसीआर में CNG 90 पैसे प्रतिकिलो के हिसाब से महंगी हो जाएगी, जबकि PNG के दामों में करीब 1 रुपये की बढ़ोतरी हुई है. इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) ने शनिवार देर रात कम्प्रेस्ड नेचुरल गैस (CNG) और पाइप्ड नेचुरल गैस (PNG) की कीमतों में वृद्धि की है. दिल्ली एनसीआर में CNG की कीमत में 90 पैसे प्रति किलोग्राम की बढ़ोतरी की गई. इस हिसाब से यहां अब सीएनजी की नई कीमत 45.20 रुपये हो गई है. जबकि गाजियाबाद, नोएडा और ग्रेटर नोएडा में सीएनजी 50.90 रुपये की कीमत में मिलेगी.More Related News