दिल्ली-एनसीआर में उमस भरी गर्मी से लोग बेहाल, बिजली की खपत रिकॉर्ड स्तर पर पहुंची
NDTV India
Delhi Weather News: दिल्ली में बुधवार को इस साल का अधिकतम न्यूनतम तापमान 31.4 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं अधिकतम तापमान भी बुधवार को कई इलाकों में 42 डिग्री सेल्सियस को भी पार कर गया. भीषण गर्मी के कारण दिल्ली में इस साल बिजली की खपत का रिक़ॉर्ड (Delhi Record Electricity Consumption) भी टूट गया.
दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR Weather) के लोग लगातार दूसरे दिन उमस भरी गर्मी (Delhi Temperature) से बेहाल रहे. दिल्ली में बुधवार को इस साल का अधिकतम न्यूनतम तापमान 31.4 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं अधिकतम तापमान भी बुधवार को कई इलाकों में 42 डिग्री सेल्सियस को भी पार कर गया. भीषण गर्मी के कारण दिल्ली में इस साल बिजली की खपत का रिक़ॉर्ड (Delhi Record Electricity Consumption) भी टूट गया. बिजली वितरण कंपनियों का कहना है कि कोविड लॉकडाउन में ढील और भारी गर्मी के कारण राजधानी में बिजली की खपत 6185 मेगावॉट तक पहुंच गई है.अगले 1-2 दिन दिल्ली, नोएडा-गाजियाबाद (Noida-Ghaziabad) समेत ज्यादातर उत्तर भारत के इलाकों में गर्मी से राहत मिलने वाली नहीं है.More Related News