दिल्ली-एनसीआर का प्रदूषण से दम घुट रहा, आनंद विहार समेत कई इलाकों में एक्यूआई गंभीर श्रेणी में पहुंचा
Zee News
सबसे खराब हालत आनंद विहार इलाके की है. यहां शनिवार की सुबह एक्यूआई 456 रिकॉर्ड किया गया है. शादीपुर 435, द्वारका NSIT 428, DTU 421, पंजाबी बाग 418, नेहरू नगर 404, पटपड़गंज 401 एक्यूआई रिकार्ड किया गया.
नई दिल्ली: दिवाली के पटाखे के धुएं के असर, पराली और धुंध ने दिल्ली एनसीआर की हवा को जहरीली बना दिया है. कई इलाकों में प्रदूषण का स्तर बेहद खराब है तो कुछ का गंभीर श्रेणी में पहुंच चुका है. सबसे खराब हालत आनंद विहार इलाके की है. यहां शनिवार की सुबह एक्यूआई 456 रिकॉर्ड किया गया है. दिल्ली के करीब 16 इलाकों में प्रदूषण गंभीर बताया जा रहा है.
कहां कितना प्रदूषण स्तर शादीपुर 435, द्वारका NSIT 428, DTU 421, पंजाबी बाग 418, नेहरू नगर 404, पटपड़गंज 401 एक्यूआई रिकार्ड किया गया. इसके अलावा अशोक विहार में 422, सोनिया विहार में 412, जहांगीरपुरी में 430 एक्यूआई है. रोहिणी, विवेक विहार, नरेला, वजीरपुर, बहाना, और मुंडका में भी गंभीर श्रेणी का प्रदूषण है. दिल्ली-एनसीआर में वायु गुणवत्ता कई जगहों पर 'बेहद खराब' श्रेणी में भी है. दिल्ली विश्वविद्यालय क्षेत्र में 355 पर एक्यूआई, मथुरा रोड क्षेत्र में 340 जबकि नोएडा में 392 है. देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए
Shagun Yojana: बेटियों की शादी पर सरकार दे रही 31,000 रुपये की मदद, जानिए- किस विभाग में मिलना होगा?
Shagun Yojana ki Jankari: राज्य सरकार की ओर से गरीब परिवारों को बेटियों की शादी पर शगुन दिया जाता रहा है. योजना का मुख्य उद्देश्य 18 वर्ष से अधिक आयु के बीपीएल परिवारों की लड़कियों और महिलाओं पर बेटियों की शादी का बोझ कम करके उन्हें आर्थिक सहायता प्रदान करना है.
How to apply for internship scheme: स्कीम के तहत पात्र उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पूरा करने वाले छात्र हैं. इनमें ITI प्रमाणपत्र रखने वाले, पॉलिटेक्निक संस्थानों से डिप्लोमा रखने वाले या स्नातक की डिग्री रखने वाले लोग शामिल हैं. इन्हें ही आवेदन करने की पात्रता है. यह कार्यक्रम विशेष रूप से 21 से 24 वर्ष की आयु के भारतीय नागरिकों के लिए डिजाइन किया गया है जो वर्तमान में फुल टाइम रोजगार या शिक्षा में नहीं हैं.