दिल्ली: इस गांव की जनता ने MCD चुनावों का किया बहिष्कार, भारी बारिश में उसी गांव में पहुंचे केजरीवाल
AajTak
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज भारी बारिश के बीच नॉर्थ वेस्ट दिल्ली के कटेवड़ा गांव पहुंचे. इस दौरान गांव वालों ने सीएम केजरीवाल को अपनी कई समस्याओं के बारे में बताया. केजरीवाल के सामने गांव वालों ने तालाब का गंदा पानी साफ करने की भी मांग उठाई. साथ ही गांव वालों ने सीएम और मेयर के सामने गांव में धर्मशाला बनाने की भी मांग रखी.
दिल्ली में आज भारी बारिश के बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बवाना विधानसभा के कटेवड़ा गांव में जनसभा की. इस दौरान मंच पर उनके साथ दिल्ली की मेयर शैली ओबेरॉय भी नजर आईं.भारी बारिश के बीच मंच पर गांव वालों ने सीएम केजरीवाल को पगड़ी भी पहनाई. इसके बाद गांव वालों अपनी समस्याओं की लिस्ट लेकर मंच पर पहुंचे और सीएम को अपनी सभी परेशानियों से अवगत कराया.
सीएम केजरीवाल और मेयर शैली ओबेरॉय के सामने लोगों ने कहा, गांव में बिना छत वाला शमशान घाट है, छत वाले शमशान घाट की सख्त जरूरत है. इसके अलावा गांव वालों ने तालाब का गंदा पानी साफ करने की भी मांग उठाई. साथ ही गांव वालों ने सीएम और मेयर के सामने गांव में धर्मशाला बनाने की भी मांग रखी.
जिस गांव ने MCD का किया बहिष्कार, वहां पहुंचे केजरीवाल
बता दें कि कटेवड़ा गांव के लोगों ने MCD चुनाव में वोट ही नहीं डाला था. इसपर सीएम केजरीवाल ने कहा, MCD चुनाव में कटेवड़ गांव के लोगों ने वोट नहीं डाला था, मुझे इस बारे में पता लगा कि गांव वाले नाराज हैं. केजरीवाल ने कहा, जब पिता नाराज हो जाए तो बेटा पूछने जाता है कि पिता जी क्यों नाराज हो? मैं भी आपकी नाराजगी दूर करने आया हूं.
'मैं आपका बेटा हूं...'
इस दौरान सीएम केजरीवाल ने यह भी कहा, आपका हक है मुझसे नाराज़ होने का. मैं आपका बेटा हूं, बेटे को नहीं डांटोगे तो किसको डांटोगे? केजरीवाल ने जनता से कहा, अगली बार जिसको मर्जी वोट डालना, जो सही लगे उसको वोट देना, पर वोट डालने जरूर जाना.
कजाकिस्तान में अजरबैजान एयरलाइंस का विमान पक्षी की टक्कर के बाद क्रैश हो गया, जिसमें 42 लोग मारे गए. विमान ने करीब एक घंटे तक लैंडिंग की कोशिश की लेकिन पायलट इसमें विफल रहे. इस बीच जीपीएस में गड़बड़ी की बात भी सामने आ रही है, लेकिन अभी स्पष्ट वजह सामने नहीं आई है. खासकर ग्रोज्नी के पास जीपीएस जैमिंग का संदेह है.
अजरबैजान एयरलाइंस का एम्ब्रेयर E190AR विमान बाकू से रूस के चेचन्या जा रहा था. विमान में 67 लोग सवार थे, जिनमें से 42 लोगों की मौत हो गई. इस घटना में 25 लोग बचने में सफल रहे. स्थानीय अधिकारियों और घटनास्थल से प्राप्त वीडियो के मुताबिक, कैस्पियन सागर तट पर कजाकिस्तान के अक्तौ शहर के पास हुए विमान हादसे में पहले बचावकर्मियों की तत्परता से कई लोगों को बचा लिया गया.