
दिल्ली: आलोचना के बाद जामा मस्जिद में महिलाओं के प्रवेश पर रोक का आदेश वापस
The Wire
जामा मस्जिद के प्रशासन द्वारा गुरुवार को इसके मुख्य द्वारों पर लगाए गए नोटिस में कहा गया था कि मस्जिद में लड़कियों के अकेले या समूह में प्रवेश पर रोक है. इस निर्णय के व्यापक विरोध के बाद मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी ने बताया कि उपराज्यपाल के अनुरोध के बाद इसे वापस ले लिया गया है.
नई दिल्ली: जामा मस्जिद ने महिलाओं के प्रवेश पर रोक वाले विवादास्पद आदेश पर व्यापक आलोचना के बाद इसे गुरुवार रात तक वापस ले लिया गए. इस मामले में उठे विवाद के बाद हस्तक्षेप करते हुए दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने शाही इमाम से बात की थी.
जामा मस्जिद प्रशासन ने नोटिस लगाया था, ‘जामा मस्जिद में लड़की या लड़कियों का अकेले दाखिला मना है.’
जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी ने बताया, ‘उपराज्यपाल ने मुझसे बात की. हमने नोटिस बोर्ड हटा दिए हैं. लेकिन मस्जिद देखने के लिए आने वाले लोगों को उसकी शुचिता बनाकर रखनी होगी.’
उन्होंने कहा, ‘महिलाओं के प्रवेश पर कभी कोई प्रतिबंध नहीं था. वे आ सकती हैं और नमाज अदा कर सकती हैं और यहां तक कि घूम भी सकती हैं लेकिन किसी धार्मिक स्थल की शुचिता बनाकर रखनी होगी.’