दिल्ली: आज से सौ फीसदी यात्री क्षमता के साथ उड़ेंगे घरेलू विमान, कोरोना के मामलों में कमी के चलते सरकार का फैसला
ABP News
सितंबर में सरकार ने घरेलू उड़ानों की यात्री क्षमता 72.5 फीसदी से बढ़ाकर 85 फीसदी कर दी थी, इससे पहले मिनिस्ट्री ऑफ सिविल एविएशन ने जुलाई में कैपिसिटी को 50 फीसदी से बढ़ाकर 65 फीसदी किया था.
नई दिल्ली: कोरोना मामलों में आई गिरावट के बाद सरकार ने उड़ानों पर कैपेसिटी कैप्स हटाने का फैसला किया है, अब पूरी क्षमता के साथ विमान उड़ेंगे जो आज से लागू हो जायेगा. नागरिक विमानन मंत्रालय के मुताबिक, आज से घरेलू व्यावसायिक उड़ानों में यात्रियों की क्षमता को लेकर लागू पाबंदियां हटा ली जाएंगी.
इससे उड़ानों का संचालन पूरी क्षमता से किया जा सकेगा, इस रियायत के साथ सरकार ने यात्रियों से पूरे कोरोना नियमों का पालन करने के लिए कहा है. सितंबर में सरकार ने घरेलू उड़ानों की यात्री क्षमता 72.5 फीसदी से बढ़ाकर 85 फीसदी कर दी थी, इससे पहले मिनिस्ट्री ऑफ सिविल एविएशन (एमओसीए) ने जुलाई में डॉमेस्टिक फ्लाइट्स की कैपिसिटी को 50 फीसदी से बढ़ाकर 65 फीसदी किया था.