
दिल्ली:आज से खुल गए बाजार-मॉल,लेकिन बंद रहेंगे स्कूल और थिएटर
The Quint
Delhi Lockdown Eased: सोमवार से दिल्ली के लॉकडाउन में मिलेगी छूट, बाजार और मॉल को खोलने की अनुमति, पर अभी बंद रहेंगे थिएटर, स्कूल-कॉलेज और जिम Delhi Lockdown’s New Rules- Market- Shopping Malls Will Open But Schools- Theatre Will Remain Close
दिल्ली में अब कोरोना के मामले लगातार कम हो रहे हैं, इस बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लॉकडाउन में बड़ी छूट देने का ऐलान किया है. सोमवार को शाम 5 बजे के बाद दिल्ली में ज्यादातर गतिविधियों की अनुमति होगी. सिर्फ कुछ गतिविधियों पर ही प्रतिबंध रहेगा और कुछ गतिविधियां जरूरी नियंत्रण के साथ चालू हो सकेंगी.किन्हें दी गई छूटफिलहाल 50 फीसदी सिटिंग कैपेसिटी के साथ रेस्त्रां खुल सकेंगे.सभी मार्केट कॉम्प्लेक्स, मॉल अब सुबह 10 बजे से शाम 8 बजे तक खुले रह सकेंगे.धार्मिक स्थानों को खोला जा सकेगा. लेकिन श्रद्धालुओं को जाने की अनुमति नहीं होगी.साप्ताहिक बाजार को खोलने की अनुमति दी गई है. लेकिन एक जोन में एक ही बाजार खोला जा सकेगा.कोर्ट या घरों में शादियों की अनुमति होगी. इनमें 20 लोग हिस्सा ले सकेंगे. बैंकेट हॉल और होटल में फिलहाल शादियों की अनुमति नहीं दी गई है.अंतिम संस्कार में भी 20 लोग शामिल हो सकेंगे.केजरीवाल ने कहा कि ऐसा एक हफ्ते तक किया जाएगा. अगर कोरोना के मामलों में बढ़ोत्तरी होती है, तो प्रतिबंधों को फिर से कड़ा किया जाएगा. नहीं तो यह व्यवस्था जारी रहेगी.क्या रहेगा बंदसामाजिक, राजनीतिक, खेल संबंधी, मनोरंजक, अकादमिक, सांस्कृतिक, धार्मिक त्योहार संबंधी जमावड़ों पर प्रतिबंध रहेगा.इस दौरान दिल्ली में स्कूल, कॉलेज, एजुकेशनल कोचिंग इंस्टीट्यूशन बंद रहेंगे.स्विमिंग पूल, स्टेडियम, स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, सिनेमा थिएटर और मल्टीप्लेक्श भी बंद रहेंगे.इसके अलावा स्पा, जिम, योगा संस्थान भी बंद रहेंगे. पब्लिक पार्क और गार्डन भी फिलहाल नहीं खोले जाएंगे.सरकारी और निजी ऑफिस के लिए क्या व्यवस्था?सरकारी दफ्तरों में अब ग्रुप A के कर्मचारियों की 100 फीसदी उपस्थिति रह सकती है, वहीं बाकी कर्मचारियों में से 50 फीसदी दफ्तर आ सकेंगे. प्राइवेट ऑफिस 50 फीसदी क्षमता के साथ सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक जारी रह सकेंगे.पढ़ें ये भी: MP:कोरोना पीक के दौरान अप्रैल-मई में पिछले साल से कुल 4 गुना मौतें(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)ADVERTISEMENTPublished: 13 Jun 2021, 12:44 PM IST...More Related News