
दिल्ली-आगरा नेशनल हाईवे बनेगा भारत का पहला हाईटेक कॉरिडोर, जानें इसके बारे में
NDTV India
दरअसल यह व्हीकल ऐक्चुएटेड स्पीड डिस्प्ले हैं जिन्हें इस हाईवे पर अलग-अलग जगह लगाया जाएगा और वाहन की रफ्तार की लाइव जानकारी उपलब्ध कराएंगे.
दिल्ली-आगरा नेशनल हाईवे बहुत जल्द स्मार्ट और हाई-टेक कॉरिडोर बनने वाला है और अब वाहन चालकों को खबरदार हो जाना चाहिए क्योंकि उनकी रफ्तार पर चालान की संभावना बहुत बढ़ने वाली है. ओल्ड मथुरा रोड से शुरू होने वाला दिल्ली-आगरा हाईवे भारत का पहला नेशनल हाईवे कॉरिडोर बनने वाला है जिसपर स्क्रीन लगे होंगे. ये सभी स्क्रीन तय रफ्तार से आगे बढ़ने पर चालक को चेतावनी देंगे. दरअसल यह व्हीकल ऐक्चुएटेड स्पीड डिस्प्ले -वीएएसडी- हैं जिन्हें इस हाईवे पर अलग-अलग जगह लगाया जाएगा और वाहन की रफ्तार की लाइव जानकारी उपलब्ध कराएंगे.
More Related News