दिल्ली अनलॉक होते ही हफ्तों से घरों में बंद लोगों का उमड़ा हुजूम, वीकेंड पर मॉल-मार्केट में भारी भीड़
NDTV India
दिल्ली के व्यस्त सेलेक्ट सिटी वॉक मॉल में अपने पति के साथ खरीदारी करने के दौरान कपड़ों का एक बैग पकड़े नवविवाहिता सुरीली गुप्ता ने कहा कि वह लॉकडाउन के दौरान घर के अंदर बंद रहकर तंग आ चुकी थी.
कुछ हफ़्ते पहले, दिल्ली के श्मशान घाट चौबीसों घंटे कोविड -19 (Covid-19) से मरे लोगों के दाह संस्कार के लिए काम कर रहे थे. अब शॉपिंग मॉल और बाजार फिर से गुलजार हो गए हैं. लेकिन डॉक्टर इस बात से चिंतित हैं कि भारत जनवरी और फरवरी की तरह फिर से सावधानी बरतने में निराश कर रहा है, ठीक वैसे ही जब विनाशकारी कोरोनोवायरस की दूसरी लहर आई थी और देश की स्वास्थ्य प्रणाली लगभग ध्वस्त हो गई थी.More Related News