
दिल्ली : अचानक धंस गई सड़क और उसमें समा गई कांस्टेबल की कार
NDTV India
सड़क में धंसी हुई कार को निकालने के लिए ट्रैफिक पुलिस की क्रेन को बुलाया गया. जिसके बाद कार को बाहर निकाला गया और ट्रैफिक को दोबारा सुचारू रुप से शुरू हो गया.
देश की राजधानी दिल्ली में सोमवार सुबह से ही लगातार बारिश हो रही है, इसकी वजह से शहर में कई जगह जलभराव हो गया है. आईटीओ, रिंग रोड, मथुरा रोड सहित कई मार्गों पर जलभराव की वजह से यातायात भी प्रभावित हुआ है. इसी बीच द्वारका में एक हादसा हो गया, जहां सड़क धंसने की वजह से दिल्ली पुलिस के एक कांस्टेबल की गाड़ी उसमें समा गई. हादसा द्वारका सेक्टर 18 में हुआ है. दिल्ली कांस्टेबल अश्वनी अपने एक दोस्त से मिलकर आ रहे थे. इसी बीच द्वारका सेक्टर 18 में उनकी गाड़ी धंस गयी. इस दौरान वे कार में अकेले थे. वो किसी तरह गाड़ी से निकलने में कामयाब रहे.More Related News