![दिल्लीः हिंदू राव अस्पताल से ‘लापता’ हुए 23 मरीजों का पता चला, स्वस्थ होने के अलावा होम आइसोलेशन में मिले](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/10/a62ed196774306c6b4f7ee51e403196c_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
दिल्लीः हिंदू राव अस्पताल से ‘लापता’ हुए 23 मरीजों का पता चला, स्वस्थ होने के अलावा होम आइसोलेशन में मिले
ABP News
दिल्ली के हिंदू राव अस्पताल में 19 अप्रैल और छह मई के बीच अस्पताल से कम से कम 23 कोविड-19 रोगी अस्पताल को बताए बिना चले गए थे. जिसे लेकर दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने रविवार को इस घटना की जांच के आदेश दिए थे. वहीं अब इन कथित तौर पर लापता कोविड-19 के 23 रोगियों का पता चल गया है.
नई दिल्लीः उत्तरी दिल्ली नगर निगम की ओर से संचालित हिंदू राव अस्पताल से कथित तौर पर लापता कोविड-19 के 23 रोगियों का पता चल गया है और वे अन्य चिकित्सकीय इकाइयों में या घर पर आइसोलेशन में मिले हैं. यह जानकारी एक आधिकारिक बयान में दी गई. गलत तरीक से हुए लापताMore Related News