दिल्लीः ससुरालवालों को फिश के साथ खिलाया था थैलियम, सास-साली के बाद अब पत्नी ने भी तोड़ा दम
AajTak
देवेंद्र मोहन शर्मा के परिवार में थैलियम के चलते बेटी प्रियंका शर्मा और उनकी पत्नी अनीता शर्मा की मौत पहले ही हो चुकी है, अब उनकी बड़ी बेटी दिव्या भी इस दुनिया को अलविदा कह गई. दिव्या के पति वरुण ने ही सबको जहर दिया था.
दिल्ली के कारोबारी वरुण ने अपनी पत्नी और उनके परिवार को खाने में जहर मिलाकर दे दिया था. जिससे उसकी साली और सास की मौत हो गई थी. अब उसकी पत्नी ने भी दम तोड़ दिया. आरोपी की पत्नी दिव्या दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल में पिछले 40 दिनों से जिंदगी और मौत के बीच झूल रही थी. हालांकि पुलिस ने इस खौफनाक साजिश के मास्टरमाइंड वरुण को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था. होमियपैथी दवाओं के निर्माता देवेंद्र मोहन शर्मा ने पुलिस को बताया कि वो इंद्रपुरी में रहते हैं और उनकी फैक्ट्री भी दिल्ली में है. थैलियम के चलते उनकी बेटी प्रियंका शर्मा और उनकी पत्नी अनीता शर्मा की मौत हो चुकी है, अब उनकी बड़ी बेटी दिव्या भी इस दुनिया को अलविदा कह गई. थैलियम जहर की शिकार दिव्या 40 दिन से कोमा में थी. देवेंद्र ने बताया कि उनके दामाद ने अपनी पत्नी समेत उनके पूरे परिवार को खत्म करने की साजिश रची थी.More Related News