दिल्लीः दूसरी लहर में भी आम जनता ने उड़ाई कोरोना नियमों की धज्जियां, पुलिस ने दर्ज किए 5174 मामले
ABP News
कोरोना गाइडलाइन पालन न करने को लेकर दिल्ली पुलिस ने 19 अप्रैल से 13 मई के बीच 51878 लोगों का चालान काटा है. दिल्ली पुलिस के मुताबिक लॉकडाउन में इस बार 5174 एफआईआर दर्ज किए गए हैं.
नई दिल्लीः कोरोना महामारी के चलते राजधानी दिल्ली में 19 अप्रैल को एक बार फिर से लॉकडाउन लगाया गया था. दूसरी लहर के इस लॉकडाउन में अब तक यानी 19 अप्रैल से 13 मई के बीच दिल्ली पुलिस ने 51878 लोगों का मास्क ना लगाने को लेकर चालान काटा है. इतना ही नहीं इस महामारी में बिगड़ते हालातों के बीच में भी पुलिस ने सोशल डिस्टेंसिंग ना पालन करने को लेकर 8223 चालान काटे.दिल्ली पुलिस के मुताबिक लॉकडाउन में इस बार 5174 एफआईआर दर्ज कर 4536 लोगो की गिरफ्तारी की गई है. चालान के जरिये हुई करोड़ों की वसूलीMore Related News