![दिल्लीः थाने से भाग रहा था छेड़छाड़ का आरोपी, गाड़ी की चपेट में आने से गई जान](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202211/murder_logo_1-sixteen_nine.jpg)
दिल्लीः थाने से भाग रहा था छेड़छाड़ का आरोपी, गाड़ी की चपेट में आने से गई जान
AajTak
उत्तरी दिल्ली के सिविल लाइंस पुलिस थाने से छेड़छाड़ का आऱोपी भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन तभी वह किसी गाड़ी की चपेट में आ गया. हादसे में आरोपी की मौत हो गई. वहीं घटना के बाद म़तक के परिजनों ने थाने पर विरोध प्रदर्शन किया.
उत्तरी दिल्ली के सिविल लाइंस पुलिस थाने से भागने की कोशिश के दौरान एक ऑटो रिक्शा चालक की अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मौत हो गई. पुलिस के मुताबिक मृतक की पहचान मजनू का टीला क्षेत्र निवासी राहुल के रूप में हुई है. पुलिस उपायुक्त (नॉर्थ) सागर सिंह कलसी ने कहा कि शनिवार रात करीब 11:15 बजे एक 40 वर्षीय महिला सिविल लाइंस थाने आई थी. महिला ने आरोप लगाया था कि मेट्रो स्टेशन पर एक ऑटोरिक्शा चालक ने उसके साथ दुर्व्यवहार किया.
इसके बाद कांस्टेबल राकेश, प्रेम और नरेश महिला के साथ विधानसभा मेट्रो स्टेशन गए. वहां आरोपी ऑटोरिक्शा चालक मौजूद था, जो कि नशे की हालत में था. पुलिसकर्मियों ने आरोपी को अपने साथ थाने आने के लिए कहा.
एजेंसी के मुताबिक पुलिस थाने पहुंचने के बाद जब राहुल गेट के बाहर अपना ऑटो रिक्शा खड़ा कर रहा था तो शिकायतकर्ता आक्रामक होने लगी. डीसीपी के मुताबिक पुलिस ने महिला को समझाया. इसी बीच राहुल गेट से फरार हो गया. इसी दौरान आरोपी को एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी.
पुलिस ने कहा कि महिला की शिकायत पर IPC की धारा 354 और 509 (शब्द, इशारा या महिला की विनम्रता का अपमान करने का इरादा) के तहत मामला दर्ज किया गया था.
पुलिस उपायुक्त सागर सिंह ने बताया कि राहुल को टक्कर मारने वाले अज्ञात वाहन के चालक के खिलाफ आईपीसी की धारा 279 (सार्वजनिक रूप से तेज गति से वाहन चलाना या सवारी करना) और 304 ए (लापरवाही से मौत) के तहत एक अन्य मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया कि वाहन चालक का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है. डीसीपी कलसी ने कहा कि इस घटना की सूचना मिलते ही राहुल के परिजन थाने के सामने जमा हो गए और तीन-चार घंटे तक विरोध किया.
ये भी देखें
![](/newspic/picid-1269750-20250211144803.jpg)
जम्मू-कश्मीर में मौसम ने एक बार फिर करवट बदली है. वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के कारण पहाड़ों पर हल्की बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बारिश हो रही है. इस साल कश्मीर में एक तिहाई से भी कम बर्फबारी हुई है, जिससे किसान और पर्यटक दोनों चिंतित हैं. कम बर्फबारी से फसलों पर असर और गर्मियों में पानी का संकट बढ़ने की आशंका है. गुरेज में स्नो क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य युवाओं को नशे से दूर रखना है. इस आयोजन में स्थानीय टीमों और सेना का सहयोग रहा.
![](/newspic/picid-1269750-20250211144627.jpg)
महाकुंभ में स्नान के लिए प्रयागराज जा रहे यात्रियों की भारी भीड़ के कारण रेलवे की व्यवस्था चरमरा गई है. वाराणसी, चंदौली, मधुबनी और नवादा के रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों ने ट्रेनों में तोड़फोड़ की. कई जगह लोग इंजन और लगेज वैन में बैठ गए. स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस और हमसफर एक्सप्रेस की खिड़कियां तोड़कर यात्रियों ने प्रवेश किया.
![](/newspic/picid-1269750-20250211143131.jpg)
अरविंद केजरीवाल समेत कई AAP नेताओं की मुश्किलें अगले कुछ दिनों में बढ़ सकती हैं. सूत्रों के मुताबिक, ACB अगले कुछ दिनों में केजरीवाल, मुकेश अहलावत और संजय सिंह के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने के लिए दिल्ली पुलिस को लिखने वाली है. इन लोगों ने बीजेपी पर AAP के 16 उम्मीदवारों को 15-15 करोड़ रुपए का ऑफर देने का आरोप लगाया था. देखें वीडियो.