
दिल्लीः कोरोना वैक्सीन को लेकर पीएम मोदी के खिलाफ अपमानजनक पोस्टर लगाने वाले 9 लोग गिरफ्तार
ABP News
दिल्ली पुलिस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अपमानजनक पोस्टर लगाने वाले 9 लोगों को गिरफ्तार किया है. हालांकि पोस्टर किसकी ओर से लगाए गए हैं इस बात की जानकारी या नाम पोस्टर में नहीं लिखा हुआ है.
नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ कई जगहों पर लगाए गए आपमानजनक पोस्टर के दिल्ली पुलिस हरकत में आ गई है. दिल्ली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पोस्टर लगाने के आरोप में 9 लोगों को गिरफ्तार किया है. पोस्टर किसकी ओर से लगाए जा रहे हैं पोस्टर में उसके नाम का जिक्र नहीं है. पोस्टर लगान के बाद दिल्ली पुलिस ने भजनपुरा, खजूरी, गोकलपुरी और मानसरोवर पार्क समेत कई थानों में मुकदमे दर्ज किए गए हैं. पोस्टर लगाने के आरोप में कल्याणपुरी थाना ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने उनके पास से 800 से ज्यादा पोस्टर और 20 बैनर बरामद किए हैं. पुलिस के मुताबकि इस मामले में आप पार्षद की संलिपत्ता सामने आ रही है.More Related News