दिल्लीः ऑक्सीजन सिलेंडर के नाम पर बेच रहे थे फायर एक्सटिंग्विशर, 2 शातिर ठग गिरफ्तार
AajTak
पहले दिल्ली पुलिस ने ऑक्सीजन सिलेंडर और रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करने वाले दर्जनों लोगों को गिरफ्तार किया है. लेकिन पुलिस के गिरफ्त में आए ये दोनों आरोपी इंसान और इंसानियत के नाम पर धब्बा हैं.
कोरोना के इस दौर में जहां लोग एक तरफ परेशान हैं, वहां जालसाज ब्लैक मार्केटिंग और जालसाज़ी करने से बाज नहीं आ रहे हैं. दिल्ली पुलिस ने ऐसे ही दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है, जो कोरोना के इस मुश्किल दौर में ऑक्सीजन सिलेंडर के नाम पर फायर एक्सटिंग्विशर बेच कर ठगी कर रहे थे. @DelhiPolice ने ऐसे दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है, जो कोरोना के इस मुश्किल दौर में ऑक्सीजन सिलेंडर के नाम पर फायर एक्सटिंग्विशर बेच कर ठगी कर रहे थे. इन दोनों ने कई लोगों के साथ ठगी की है. #OxygenCylinders #OxygenCrisis #OxygenEmergency #COVID19India #COVIDEmergency pic.twitter.com/dWZFJPXr70 पहले दिल्ली पुलिस ने ऑक्सीजन सिलेंडर और रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करने वाले दर्जनों लोगों को गिरफ्तार किया है. लेकिन पुलिस के गिरफ्त में आए ये दोनों आरोपी इंसान और इंसानियत के नाम पर धब्बा हैं.More Related News
अश्विनी वैष्णव ने कहा कि आज देश में डिफेंस और रेलवे ये दो ऐसे सेक्टर हैं जिनके राजनीतिकरण से बचते हुए आगे बढ़ने की जरूरत है. ये देश की ताकत हैं. रेलवे का पूरा फोकस गरीब और मिडल क्लास परिवारों पर. एसी और नॉन एसी कोच के रेशियो को मेंटेन किया गया. जब कई सदस्यों की ओर से जनरल कोच की डिमांड आई तो 12 कोच जनरल कोच बनाए जा रहे हैं. हर ट्रेन में जनरल कोच ज्यादा हो, इस पर काम किया जा रहा है.