
दिलीप कुमार, स्टेन स्वामी, राहुल और BJP से जुड़े फेक दावे और उनका सच
The Quint
WebQoof Roundup। राहुल गांधी ने इस्लामिक देश पर कुछ नहीं बोला, न ही स्टेन स्वामी को जंजीर से बांधा गया और न ही ये दिलीप कुमार का आखिरी वीडियो है। Neither Rahul Gandhi said anything on Islamic country nor Stan Swamy was chained
बॉलीवुड अभिनेता दिलीप कुमार और एक्टिविस्ट फादर स्टेन स्वामी का निधन हो गया. ऐसे समय में भी सोशल मीडिया पर इन दोनों को लेकर फेक दावे किए गए. एक ओर जहां दिलीप कुमार और सायरा बानो का 8 साल पुराना वीडियो इस गलत दावे से शेयर किया गया कि ये दिलीप कुमार के निधन से पहले का उनका आखिरी वीडियो है. तो वहीं दूसरी ओर यूपी के एटा जिले के एक अस्पताल में इलाज के दौरान जंजीर से बंधे एक बुजर्ग कैदी की फोटो इस गलत दावे से शेयर की गई कि ये फादर स्टेन स्वामी हैं.इन झूठे दावों के साथ-साथ और भी बेबुनियाद दावे इस हफ्ते सोशल मीडिया पर वायरल हुए. बिहार के एक गांव के नाम से एक साइन बोर्ड की एडिटेड फोटो में बीजेपी कार्यकर्ताओं को चेतावनी, राहुल गांधी के नाम से 'इस्लामिक देश' पर फेक फोटो और मस्जिद में अजान की बजाय कोरियाई बैंड का गाना बजने जैसे कई फेक दावे भी सोशल मीडिया पर वायरल हुए.क्विंट की वेबकूफ टीम ने सभी दावों की पड़ताल की. एक नजर में जानिए सभी का सच.दिलीप कुमार को खाना खिलाती सायरा बानो का ये वीडियो हाल का नहीं, 8 साल पुराना हैदिलीप कुमार को खाना खिलाती उनकी पत्नी सायरा बानो का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. दावा किया गया कि ये वीडियो दिलीप कुमार के निधन से पहले का है. पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें(सोर्स: स्क्रीनशॉट/फेसबुक)हमने वीडियो को कीफ्रेम में बांटकर उन पर रिवर्स इमेज सर्च करके देखा. हमें Indian Express पर 24 सितंबर 2013 को पब्लिश एक स्टोरी मिली. इसकी हेडलाइन है'Dilip Kumar likely to be discharged in two days' यानी दिलीप कुमार की 2 दिन में हो सकती है अस्पताल से छुट्टी.ADVERTISEMENTयहां से मिली जानकारी के बाद हमने यूट्यूब पर कीवर्ड सर्च करके देखा. हमें 'MouthShut.com' नाम के चैनल पर 22 सितंबर 2013 को अपलोड किया गया यही वीडियो मिला. ये चैनल दिलीप कुमार के करीबी फैसल फारूकी का है.हमें उनके ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर भी यही वीडियो मिला. इसे 22 सितंबर 2013 को ट्वीट किया गया था.मतलब साफ है कि दिलीप कुमार का करीब 8 साल पुराना वीडियो हाल का बताकर शेयर किया जा रहा है.पूरी पड़ताल यहां देखेंफादर स्टेन स्वामी की नहीं है जंजीर से बंधी ये वायरल हो रही तस्वीरआदिवासी अधिकार कार्यकर्ता फादर स्टेन स्वामी का सोमवार, 5 जुलाई को निधन हो गया. वो 85 साल के थे. तबीयत खराब होने पर बॉम्बे हाईकोर्ट के ...More Related News