दिलीप कुमार को भारत रत्न नहीं मिलने से शत्रुघ्न सिन्हा को हैरानी, कहा- उनके जैसा कोई नहीं
ABP News
बुधवार को ट्रेजडी किंग दिलीप कुमार का निधन हो गया. वे 98 साल के थे. दिलीप कुमार को पद्म विभूषण प्राप्त है लेकिन भारत रत्न नहीं मिलने पर शत्रुघ्न सिन्हा ने हैरानी जताई है.
ट्रेजडी किंग दिलीप कुमार (Dilip Kumar) का 98 साल की उम्र में बुधवार को निधन हो गया. दिलीप कुमार के निधन पर पीए मोदी से लेकर अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र और दुनिया भर के दिग्गजों ने शोक जताते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी है. दिलीप कुमार ऐसे शख्सियत थे कि एक बार उनसे कोई मिल लेता तो वो उनका मुरीद हो जाता था. दुनिया भर में उनके चाहने वाले थे. दिलीप कुमार पर्दे पर न सिर्फ अपनी डायलॉग डिलिवरी के लिए मशहूर थे बल्कि उन्हें निजी जिंदगी में भी बेबाकी के लिए पहचाना जाता था. फिल्म जगत के सभी स्टारों के साथ उनके ताल्लुकात बेहतर थे. हर कोई उनके मुरीद थे. क्रांति फिल्म में दिलीप कुमार के साथ काम करने वाले शत्रुघ्न सिन्हा उनके निधन से बेहद गमगीन है और शोक में डूबे हुए हैं. उन्हें इस बात की भी हैरानी हो रही है कि दिलीप कुमार को भारत रत्न क्यों नहीं मिला. सिर्फ ट्रेजडी किंग के रूप में बांधना गलत शत्रुघ्न सिन्हा का कहना है कि दिलीप कुमार भारतीय सिनेमा के आखिरी मोगल थे. उन्होंने कहा कि हमने 1988 में राज कपूर को खोया और 2011 में देव आनंद को. इनके जाने का घाव अभी भरा नहीं था. ये तीनों एक्टर महान पर्सनैलिटी थे. लोग तो बहुत आते-जाते रहेंगे लेकिन दुर्लभ में दुर्लभतम दिलीप कुमार जैसा कोई नहीं होगा.More Related News