दिलचस्प रहा है Sensex का 1000 से 60000 तक पहुंचने का सफर, उतार-चढ़ाव के बावजूद आसमान छूने की उड़ान जारी
ABP News
Share Market: दिलचस्प बात ये है कि सेंसेक्स ने पिछले 2 सालों में ही रिकॉर्ड तेजी के साथ बढ़त हासिल की है. सेंसेक्स को 1000 अंक से 60000 के स्तर तक पहुंचने में 31 साल से थोड़ा ज्यादा वक्त लग गया.
Share Market: कोरोना काल में अगर किसी ने आसमान छूआ है तो वो भारतीय शेयर बाजार है. कोरोना काल में भी शेयर मार्केट की रफ्तार धीमी नहीं हुई है और हर दिन नए रिकॉर्ड भारतीय शेयर मार्केट बनाता हुआ दिखाई दे रहा है. अब बंबई शेयर बाजार के प्रमुख शेयर सूचकांक बीएसई सेंसेक्स ने 60,000 के एक ऐतिहासिक स्तर को छूआ है, जिसके बाद से ही शेयर बाजार में दिलचस्पी लेने वालों में खुशी की लहर है. वहीं शेयर बाजार के जानकार भी इस रिकॉर्ड स्तर के बाद काफी उत्साहित हैं. दूसरी तरफ सेंसेक्स के 1000 के स्तर से लेकर 60000 के स्तर तक पहुंचने की यात्रा भी काफी लंबी और शानदार रही है.
बंबई शेयर बाजार के प्रमुख शेयर सूचकांक बीएसई सेंसेक्स ने 25 जुलाई 1990 को पहली बार 1000 अंक का स्तर छुआ था. इसके बाद 24 सितंबर 2021 शुक्रवार को सेंसेक्स ने इतिहास में इसने पहली बार 60000 के रिकॉर्ड स्तर को छुआ, जो एक ऐतिहासिक और यादगार यात्रा है. इस सफर को पूरा करने में सेंसेक्स को 31 सालों का समय लगा है. इतने सालों में सेंसेक्स ने काफी उतार चढ़ाव भी देखा है लेकिन आखिर में सेंसेक्स ने हमेशा ऊंचाई की तरफ ही कदम बढ़ाए हैं और आसमान छूने का सफर अभी भी जारी है.