![दिनेश कार्तिक बने पापा, पत्नी ने जुड़वा बच्चों को दिया जन्म, जानें क्या रखा नाम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/28/3d09a14373f9e90375222fa862e5eaaa_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
दिनेश कार्तिक बने पापा, पत्नी ने जुड़वा बच्चों को दिया जन्म, जानें क्या रखा नाम
ABP News
भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज़ दिनेश कार्तिक आज पापा बन गए. उन्होंने सोशल मीडिया पर पिता बनने की जानकारी दी.
Dinesh Karthik Blessed with Two Baby Boys: भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज़ दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) आज पापा बन गए. उनकी पत्नी दीपिका पल्लिकल (Dipika Pallikal) ने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया. कार्तिक ने सोशल मीडिया पर अपने पिता बनने की जानकारी दी और अपनी पत्नी और दोनों लड़को के साथ फोटो भी शेयर की. बता दें कि कार्तिक की पत्नी दीपिका स्क्वैश प्लेयर हैं.
कार्तिक ने सोशल मीडिया पर जुड़वा बेटों के साथ अपनी, पत्नी दीपिका पल्लिकल और डॉगी की तस्वीर शेयर की और ये बताया कि हम 3 से 5 हो गए हैं. इसके साथ ही कार्तिक ने अपने दोनों बेटों के नाम भी सोशल मीडिया पोस्ट में बताए. कार्तिक के एक बेटे का नाम कबीर पल्लिकल कार्तिक (Kabir Pallikal Karthik) और दूसरे बेटे का नाम जियान पल्लिकल (Zian Pallikal Karthik) कार्तिक है.