दिनेश कार्तिक ने खोला राज, बताया संन्यास के बिना ही क्यों बने कमेंटेटर
ABP News
कोलकाता नाइटराइडर्स के पूर्व कप्तान दिनेश कार्तिक ने कमेंट्री की दुनिया में कदम रखा है. खास बात है कि दिनेश कार्तिक कमेंट्री के साथ क्रिकेट खेलना भी जारी रखेंगे.
दिग्गज क्रिकेटर दिनेश कार्तिक क्रिकेट को अलविदा कहे बिना ही नई भूमिका में नज़र आ रहे हैं. इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के जरिए दिनेश कार्तिक ने कमेंट्री की दुनिया में कदम रखा है. कमेंट्री को हालांकि क्रिकेटर्स के लिए संन्यास के बाद के विकल्प के रूप में देखा जाता है. लेकिन दिनेश कार्तिक का कहना है कि वह इस धारणा को बदलना चाहते थे. दिनेश कार्तिक हालांकि कमेंट्री में हाथ आजमाने के बाद से ही चर्चा में बने हुए हैं. डब्लूटीसी फाइनल में भी दिनेश कार्तिक के सधे हुए आंकलन की हर किसी ने तारीफ की. कार्तिक ने कहा कि माइक्रोफोन पर बात करना क्रिकेट खेलने से कहीं ज्यादा आसान है लेकिन इसमें अपनी ही चुनौतियां होती हैं.More Related News