दिग्विजय सिंह ने बताया 'गद्दार', तो केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दिया ये करारा जवाब
ABP News
Jyotiraditya Scindia On Digvijay Singh Statement: दिग्विजय सिंह ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को बताया ‘गद्दार’ तो केंद्रीय मंत्री ने ये करारा जवाब दिया.
Jyotiraditya Scindia On Digvijay Singh Statement: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल होने पर केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पर हमला करते हुए उन्हें गद्दार करार किया था जिसके बाद अब केंद्रीय मंत्री ने पलटवार करते हुए कहा कि जनता तय करेगी कौन गद्दार है और कौन नहीं.
दरअसल, दिग्विजय ने शनिवार को गुना जिले के मधुसूदनगढ़ इलाके के रघुनाथ गांव और विदिशा जिले के मुंडेला गांव में सभाओं को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘मध्यप्रदेश में (वर्ष 2018 में हुए चुनाव में) कांग्रेस की सरकार तो बन गयी थी. सिंधिया जी चले गए छोड़कर और 25-25 करोड़ रुपये ले गए एक-एक विधायक का. अरे कांग्रेस के साथ गद्दारी कर गए. इसका मैं क्या करूं. किसने सोचा था. जनता ने तो कांग्रेस की सरकार बनवा दी थी.’’ दिग्विजय ने आगे कहा, ‘‘इतिहास इस बात का साक्षी है. एक व्यक्ति गद्दारी करता है, तो उसकी पीढ़ी दर पीढ़ी गद्दारी पे गद्दारी करती है.’’