दिग्विजय ने क्लब हाउस से छेड़छाड़ का आरोप लगा पुलिस में की शिकायत
The Quint
Club House Chat: दिग्विजय सिंह ने छेड़छाड़ करने वालों पर प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है.Digvijay Singh has demanded action by registering a case against the molesters.
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने क्लब हाउस की चैट से छेड़छाड़ किए जाने का आरोप लगाते हुए भोपाल में साइबर सेल में शिकायत की है. साथ ही छेड़छाड़ करने वालों पर प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है. दिग्विजय सिंह की ओर से साइबर सेल को दी गई शिकायत में कहा गया है कि, "15 मई को क्लब हाउस नामक मीडिया प्लेटफार्म ने परिचर्चा का आयोजन किया, जो कि ऑडियो आधारित थी. जिसमें मेरे अलावा कई अन्य व्यक्ति भी शामिल थे. इस परिचर्चा को ट्विटर पर 12 जून को नया एकाउंट शुरु कर डाला गया. इसमें यह लिखा गया की मैंने आर्टिकल 370 के सम्बन्ध में किसी पाकिस्तानी से कहा है की यदि कांग्रेस सत्ता में आती है तो आर्टिकिल 370 को पुन: लागू किया जाये. ट्विटर मीडिया प्लेटफार्म पर पोस्ट में जो बात मेरे द्वारा कही गई बताई गई वह मैने नहीं कही है. उसे तोड़ मरोड़ कर षड़यंत्र पूर्वक तरीके से मुझे बदनाम करने और मेरी छवि खराब करने के उद्देश्य से किया गया है, जो की धारा 499 एवं 500 भारतीय दंड संहिता के अंतर्गत एक गंभीर अपराध है."कार्रवाई की मांगइतना ही नहीं 16 जून को एक ट्वीट क्लब हाउस लीक्स द्वारा किया गया है, जिससे स्पष्ट होता है कि यह एकाउंट क्लब हाउस लीक्स के नाम से बनाया गया, यह केवल कांग्रेस के विरूद्व षडयंत्र पूर्वक उसे और उसके नेताओं को बदनाम करने के लिये खोला गया है.दिग्विजय सिंह ने साइबर सेल से मांग की है कि इस मामले में जो व्यक्ति शामिल हैं उन लोगों के विरुद्ध सूचना प्रोद्यौगिकी अधिनियम 2000 की धारा 43(ए) (बी) एवं 43(आई), 66, 72(ए) एवं भारतीय दण्ड विधान की धारा 499 एवं 500 के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही कर कार्रवाई की जाए.(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)ADVERTISEMENT...More Related News