
दिग्गज अभिनेता विक्रम गोखले का निधन
The Wire
रंगमंच, टेलीविजन और फिल्मों में अभिनय करने वाले विक्रम गोखले ने कई मराठी और हिंदी फिल्मों में अपनी पहचान बनाई थी. उनकी परदादी दुर्गाबाई कामत भारतीय सिनेमा की पहली महिला अभिनेत्री थीं, जबकि दादी कमलाबाई गोखले भारतीय सिनेमा की पहली महिला बाल कलाकार थीं.
गोखले 77 साल के थे और स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों के बाद बीते 5 नवंबर को उन्हें शहर के दीनानाथ मंगेशकर अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
अभिनेता के एक पारिवारिक मित्र ने बताया कि उनके पार्थिव शरीर को शहर के बालगंधर्व सभागार में रखा जाएगा और उनका अंतिम संस्कार शाम को वैकुंठ श्मशान घाट में किया जाएगा.
शनिवार को उनकी बेटी ने कहा, ‘यह पुष्टि की जाती है कि विक्रम गोखले का आज दोपहर निधन हो गया. हम इस कठिन समय में आप सभी को आपकी शुभकामनाओं, समर्थन और प्रार्थनाओं के लिए धन्यवाद देना चाहते हैं.’
शनिवार सुबह अस्पताल ने एक बयान जारी कर कहा था कि अभिनेता का स्वास्थ्य थोड़ा बिगड़ गया हैं, उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया है.