दार्जलिंग: वैक्सिनेशन सेंटर पर उड़ीं सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां, 800 डोज़ के लिए पहुंची तीन हजार की भीड़
ABP News
घटना पर दार्जिलिंग सदर असपताल के अधीक्षक ने कहा कि 500 लाभार्थीयों के जगह 1500 लाभार्थी आने पर समस्या हुई. 'अभी स्थिति नियंत्रण मे हैं. आर्डर ऐसा है कि प्राथिमकता देखकर टीका दी जाएगी'.
दार्जलिंग: देश में एक बार फिर अलग अलग जगहों से वैक्सीन की कमी को लेकर खबरें सामने आने लगी हैं. ऐसी की एक खबर दार्जलिंग के तकदाह ब्लॉक के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से सामने आयी है. यहां वैक्सीन लगवाने के लिए करीब तीन हजार लोगों की भीड़ पहुंच गई जबकि पीएचसी पर सिर्फ 800 डोज़ ही मौजूद थे. लोगों की भीड़ इतनी ज्यादा थी कि सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की भी जमकर धज्जियां उड़ीं. पीएचसी पर मौजूद डॉक्टर ने बताया कि आज सिर्फ एक हजार लोगों को वैक्सीन देने का ही लक्ष्य था, लेकिन जब तीन हजार लोग एक साथ आ दए तब दिक्तत शुरू हुई. कोविड नियमों का यह उल्लंघन देखते हुए गोर्खा राष्ट्रीय मुक्ति मोर्चा, दार्जिलिंग शाखा के महासचिव संदीप लिम्बु ने कहा, ''यह ब्लॉक प्रशासन और जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी की ओर से अपर्याप्त प्रबंधन का फलस्वरूप है. उन्होंने यह भी कहा कि लोगों का टीकाकरण अपॉइंटमेंट, वैक्सीन की संख्या देख कर किया जाए.''More Related News