![दाभोलकर हत्याकांड: बेटे ने कहा- पिता को धमकियां मिलती थीं कि उन्हें ‘अगला गांधी बना दिया जाएगा’](http://thewirehindi.com/wp-content/uploads/2018/11/Narendra-Dabholkar-PTI-A.jpg)
दाभोलकर हत्याकांड: बेटे ने कहा- पिता को धमकियां मिलती थीं कि उन्हें ‘अगला गांधी बना दिया जाएगा’
The Wire
महाराष्ट्र के अंधविश्वास विरोधी कार्यकर्ता और तर्कवादी डॉ. नरेंद्र दाभोलकर की 20 अगस्त, 2013 को पुणे के ओंकारेश्वर पुल पर उस समय गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, जब वे सुबह की सैर के लिए निकले थे. इस मामले में सीबीआई ने पांच लोगों के ख़िलाफ़ चार्जशीट दायर की है.
पुणेः साल 2013 में अंधविश्वास विरोधी कार्यकर्ता और तर्कवादी डॉ. नरेंद्र दाभोलकर की हत्या के चल रहे मुकदमे के दौरान बीते 18 दिसंबर को उनके 46 वर्षीय बेटे डॉ. हमीद दाभोलकर ने एक गवाह के रूप में पुणे अदालत को बताया कि उनके पिता ने सनातन संस्था की गतिविधियों के संबंध में एक फाइल राज्य के आतंकवाद रोधी दस्ते (एटीएस) को सौंपी थी.
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, हमीद ने अदालत को बताया कि उनके पिता को सनातन संस्था के दैनिक अखबार ‘सनातन प्रभात’ के जरिये धमकियां मिली थीं, जिनमें कहा गया था कि अगर उन्होंने अंधविश्वास उन्मूलन को लेकर काम जारी रखा तो ‘वह अगले गांधी होंगे’.
बता दें कि 67 वर्षीय दाभोलकर की 20 अगस्त 2013 को पुणे के ओंकारेश्वर मंदिर के पास एक पुल पर दो लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस मामले की सुनवाई अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश जज एसआर नावंदर की विशेष अदालत द्वारा की जा रही है.
सीबीआई ने 2014 में इस मामले की जांच अपने हाथ में ली थी और पांच आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दायर की थी. ये सभी आरोपी कथित तौर पर सनातन संस्था से जुड़े हुए थे.