
दाभोलकर हत्याकांड: परिवार ने कहा- हत्या में शामिल मुख्य अपराधी अभी तक गिरफ़्तार नहीं हुए
The Wire
महाराष्ट्र के सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. नरेंद्र दाभोलकर की 20 अगस्त, 2013 को पुणे के ओंकारेश्वर पुल पर उस समय गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, जब वे सुबह की सैर के लिए निकले थे. इस मामले में सीबीआई ने आठ लोगों को गिरफ़्तार किया है, जिनमें से पांच के ख़िलाफ़ चार्जशीट दायर हो चुकी है.
नई दिल्लीः अंधविश्वास विरोधी कार्यकर्ता नरेंद्र दाभोलकर की हत्या के आठ साल बाद उनके परिवार ने कहा कि हत्या के मुख्य आरोपी अभी भी कानून की पहुंच से बाहर है. पीड़ित परिवार ने 19 अगस्त को बताया कि केंद्रीय जांय ब्यूरो (सीबीआई) को उन्हें गिरफ्तार कर जांच पूरी करनी चाहिए. वहीं, पुणे की निचली अदालत ने तर्कवादी डॉ. नरेंद्र दाभोलकर की हत्या के मामले में आरोप तय करने के लिए दलीलों पर सुनवाई तीन सितंबर तक स्थगित कर दी. बचाव पक्ष के एक वकील ने इस मामले में स्पष्टीकरण मांगा था.More Related News