![दानिश सिद्दीक़ी की मौत के बाद अफ़ग़ानिस्तान में भारतीयों के लिए सरकार की चेतावनी](https://ichef.bbci.co.uk/news/1024/branded_hindi/B987/production/_119559474_1.jpg)
दानिश सिद्दीक़ी की मौत के बाद अफ़ग़ानिस्तान में भारतीयों के लिए सरकार की चेतावनी
BBC
अफ़ग़ानिस्तान में तालिबान का जैसे-जैसे नियंत्रण बढ़ रहा है, भारत सरकार की चिंता भी बढ़ती जा रही है. भारत सरकार ने अफ़ग़ानिस्तान में अपने नागरिकों की सुरक्षा के लिए चेतावनी जारी की है.
अफ़ग़ानिस्तान के कुछ प्रांतों में सुरक्षा परिस्थितियों की ख़तरनाक स्थिति को देखते हुए भारत सरकार ने वहाँ रह रहे भारतीय नागरिकों के लिए एक बार फिर से सुरक्षा चेतावनी जारी की है. विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी कर कहा है कि चरमपंथी संगठन अफ़ग़ानिस्तान में हिंसा को बढ़ावा दे रहे हैं और आम नागरिकों को निशाना बनाया जा रहा है. भारतीय नागरिक इसमें अपवाद नहीं हैं और उनके अगवा किए जाने का गंभीर ख़तरा है. शनिवार को भारतीय नागरिकों के लिए फिर से जारी की गई सुरक्षा एडवाइजरी में कहा गया है, "29 जून को जारी की गई सुरक्षा एडवाइजरी भारतीय नागरिकों के लिए अभी भी लागू है." "सड़क पर आम लोगों की गाड़ियों को निशाना बनाकर किए जा रहे आईडी धमाकों की घटनाएं हुई हैं. इसलिए गाड़ी से कहीं आते-जाते वक़्त सभी किस्म के एहतियात बरते जाने चाहिए." "अफ़ग़ानिस्तान में रहने वाले और काम करने वाले सभी भारतीय नागरिकों को ये चेतावनी दी जाती है कि वे दफ़्तर, रिहाइशी की जगह और कहीं आने-जाने के क्रम में पूरी तरह से चौकस रहें. ये सलाह दी जाती है कि सभी तरह की ग़ैर-ज़रूरी गतिविधियों को नज़रअंदाज़ करें."More Related News