![दानिश सिद्दीक़ी की तालिबान ने की थी बर्बरता से हत्या: रिपोर्ट](https://ichef.bbci.co.uk/news/1024/branded_hindi/104E1/production/_119658766_p09qvp3w.jpg)
दानिश सिद्दीक़ी की तालिबान ने की थी बर्बरता से हत्या: रिपोर्ट
BBC
तालिबान ने भारतीय पत्रकार दानिश सिद्दीक़ी की पहचान करने के बाद उनकी ‘बर्बतापूर्वक’ हत्या की थी. अमेरिकी समाचार पत्रिका 'वॉशिंगटन एग्ज़ामिनर' ने अपनी रिपोर्ट में यह दावा किया है.
तालिबान ने भारतीय फ़ोटो पत्रकार दानिश सिद्दीक़ी की पहचान करने के बाद उनकी ‘बर्बतापूर्वक’ हत्या की थी. अमेरिकी समाचार पत्रिका 'वॉशिंगटन एग्ज़ामिनर' ने अपनी रिपोर्ट में यह दावा किया है. पत्रिका की रिपोर्ट के मुताबिक़ पुलित्ज़र पुरस्कार से सम्मानित सिद्दीक़ी की मौत महज़ अफ़गान सेना और तालिबान के बीच हुए संघर्ष में नहीं हुई थी बल्कि तालिबान ने उन्हें क्रूरता से मारा था. समाचार एजेंसी रॉयटर्स के लिए काम करने वाले 39 वर्षीय दानिश सिद्दीक़ी रिपोर्टिंग के लिए अफ़गानिस्तान में थे जब कंधार के स्पिन बोल्डक इलाके में उनकी मौत हो गई. शुरुआती रिपोर्ट्स में कहा गया था कि दानिश की मौत अफ़गान सेना और तालिबान के बीच संघर्ष में हुई. तालिबान ने एक बयान जारी कर उनकी मौत में अपना हाथ होने से इनकार भी किया था. तालिबान ने कहा था, “हमें भारतीय पत्रकार की मौत का ख़ेद है. इस इलाके में रिपोर्टिंग के लिए आने वाले पत्रकार हमें सूचित करें और हम उनका ख़्याल रखेंगे.” स्टोरी: टीम बीबीसी आवाज़: विशाल शुक्ला वीडियो एडिटिंग: देबलिन रॉय (बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)More Related News