दानिश सिद्दीक़ी: अफ़ग़ानिस्तान में मारे गए भारतीय फ़ोटो पत्रकार को जामिया मिल्लिया इस्लामिया में दफ़नाया गया: प्रेस रिव्यू
BBC
पीड़ित परिवार का अनुरोध था कि दानिश को जामिया मिल्लिया इस्लामिया में दफ़नाया जाए. आज की प्रमुख ख़बरें.
अफ़ग़ानिस्तान में पाकिस्तान से लगी सीमा पर अफ़ग़ान सुरक्षाबलों और तालिबान लड़ाकों के बीच संघर्ष में मारे गए भारत के वरिष्ठ फ़ोटो पत्रकार दानिश सिद्दीक़ी को दिल्ली के जामिया मिल्लिया इस्लामिया के क़ब्रिस्तान में दफ़नाया गया. द हिंदू अख़बार लिखता है कि पीड़ित परिवार का अनुरोध था कि दानिश को जामिया मिल्लिया इस्लामिया में दफ़नाया जाए. अफ़ग़ान सुरक्षा बलों और तालिबान के बीच संघर्ष को कवर करते हुए अफ़ग़ानिस्तान में मारे गए भारत के फ़ोटो जर्नलिस्ट दानिश सिद्दीक़ी का पार्थिव शरीर रविवार की शाम यानी 18 जुलाई को दिल्ली पहुंचा. जामिया मिल्लिया इस्लामिया की कुलपति नज़मा अख़्तर ने सिद्दीक़ी के परिवार के अनुरोध को स्वीकार करते हुए उनके पार्थिव शरीर को जामिया क़ब्रिस्तान में दफ़नाने की अनुमति दी. हालांकि ये क़ब्रिस्तान विशेष रूप से विश्वविद्यालय के कर्मचारियों, उनके जीवनसाथी और नाबालिग बच्चों के लिए है.More Related News