![दानिश कनेरिया ने श्रीलंका के दौरे लिए धवन को नहीं बल्कि इसे बताया भारतीय कप्तान का उम्मीदवार](https://c.ndtvimg.com/2021-05/9npidcmc_pakistan-danish-kaneria_625x300_11_May_21.jpg)
दानिश कनेरिया ने श्रीलंका के दौरे लिए धवन को नहीं बल्कि इसे बताया भारतीय कप्तान का उम्मीदवार
NDTV India
India Tour Of Sri Lanka 2021: पाकिस्तान के पूर्व स्पिनर दानिश कनेरिया (Danish Kaneria) ने भारतीय क्रिकेट को लेकर एक खास बयान दिया है. कनेरिया ने भारत की श्रीलंका दौरे को लेकर बात की है.
India Tour Of Sri Lanka 2021: पाकिस्तान के पूर्व स्पिनर दानिश कनेरिया (Danish Kaneria) ने भारतीय क्रिकेट को लेकर एक खास बयान दिया है. कनेरिया ने भारत की श्रीलंका दौरे को लेकर बात की है. अपने यू-ट्यूब चैनल पर कनेरिया ने श्रीलंका के दौरे के लिए अपने पसंद के कप्तान का ऐलान किया है. कनेरिया ने माना है कि संजू सैमसन (Sanju Samson) श्रीलंका के दौरे के लिए भारत के कप्तान बन सकते हैं. उनके अंदर दूसरा विराट कोहली (Virat Kohli) बनने की काबिलियत है. अपने चैनल पर कनेरिया ने कहा कि, बीसीसीआई के पास यह अच्छा मौका है कि, वो अपने नए खिलाड़ियों को ग्रूम करें. टीम नए कप्तान के साथ श्रीलंका के दौरे पर जाए.More Related News