दादा के दिए 'खास' बल्ले से अजहरुद्दीन ने टेस्ट में बनाया था World Record, शेयर की पुरानी यादें
NDTV India
मोहम्मद अजहरुद्दीन (Mohammad Azharuddin) ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की है जिसे फैन्स के बीच खूब पसंद किया जा रहा है
भारत के पूर्व कप्तान और दिग्गज स्टाइलिश बल्लेबाज मोहम्मद अजहरुद्दीन (Mohammad Azharuddin) ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की है जिसे फैन्स के बीच खूब पसंद किया जा रहा है. दरअसल जो तस्वीर में अजहर ने अपने हाथ में एक बल्ला पकड़े रखा है तो वहीं खुद को टीम इंडिया के रेट्रो जर्सी में नजर आ रहे हैं. अजहर ने यह तस्वीर शेयर कर फैन्स को उन दिनों में ले गए हैं जब उन्होंने टेस्ट में भारत के लिए डेब्यू किया था और साथ ही रेट्रो जर्सी पहनकर फैन्स को 1992 विश्व कप की याद भी दिला दी है. अजहर ने तस्वीर के साथ कैप्शन में यह भी खुलासा किया है कि, यह बल्ला उनके दादा की पसंद की हुई है. पूर्व कप्तान ने कैप्शन में लिखा, इस बल्ले से मैंने इंग्लैंड के खिलाफ 84-85 में अपने शुरुआती तीन टेस्ट मैचों में लगातार तीन शतक लगाए थे. उस सीजन मैंने इस बल्ले से 800 से अधिक रन बनाए थे, यह बल्ला मेरे दादा ने चुना था.'More Related News