
दादर स्टेशन पर पुलिस का हाथ छुड़ाकर रेलवे ट्रैक पर भागी आरोपी महिला, फिर हुआ ये
NDTV India
दादर रेलवे स्टेशन पर एक महिला आरोपी को ले जाते समय वो अचानक से महिला पुलिस का हाथ झटककर प्लेटफॉर्म पर आती हुई ट्रेन के सामने खुद गई और भागने की कोशिश करने लगी, लेकिन उसका संतुलन गड़बड़ा गया और वो पटरी पर ही गिर गई.
दादर रेलवे स्टेशन पर एक महिला आरोपी को ले जाते समय वो अचानक से महिला पुलिस का हाथ झटककर प्लेटफॉर्म पर आती हुई ट्रेन के सामने खुद गई और भागने की कोशिश करने लगी, लेकिन उसका संतुलन गड़बड़ा गया और वो पटरी पर ही गिर गई. उसे भागते देख साथ मे चल रहे एपीआई अर्जुन घनवट ने भी पटरी पर कूद गए इस बात की परवाह किये बिना कि वो खुद ट्रेन के नीचे आ सकते हैं. एपीआई ने कूदकर उस महिला को पटरी से बाहर खींचा और लोकल ट्रेन के चालक ने भी गाड़ी रोक दी वरना बडी दुर्घटना हो सकती थी.More Related News