
दादरा एवं नागर हवेली के सांसद की मौत के मामले में तीन महीने बाद भी कोई प्रगति नहीं: रिपोर्ट
The Wire
बीते 22 फरवरी को दादरा एवं नागर हवेली से 58 वर्षीय सांसद मोहन डेलकर का शव मुंबई के मरीन ड्राइव स्थित एक होटल के कमरे में पंखे से लटकता हुआ मिला था. 15 पन्नों के एक सुसाइड नोट में उन्होंने कथित तौर पर केंद्र शासित प्रदेश के प्रशासक प्रफुल्ल खोड़ा पटेल और कई अन्य प्रशासनिक अधिकारियों के नाम लिखे थे.
मुंबई: दादरा एवं नागर हवेली के प्रशासक प्रफुल्ल खोड़ा पटेल और आठ अन्य के खिलाफ कथित तौर पर सांसद मोहन डेलकर को आत्महत्या के लिए उकसाने के लिए मुंबई पुलिस द्वारा मामला दर्ज किए जाने के तीन महीने बाद भी जांचकर्ताओं का कहना है कि उन्होंने जांच में अभी तक कोई प्रगति नहीं की है. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, जांचकर्ता पिछले ढाई महीने में अब तक दो बार केंद्र शासित प्रदेश का दौरा कर चुके हैं, लेकिन उन्होंने अभी तक सिर्फ डेलकर के बेटे अभिनव का बयान दर्ज किया है. जांचकर्ताओं के अनुसार, प्रफुल्ल खोड़ा पटेल इस मामले के मुख्य आरोपियों में से एक हैं, जो पिछले कुछ हफ्तों से लक्षद्वीप में विवादास्पद प्रस्तावों को लेकर चर्चा में हैं. दरअसल पटेल दादरा एवं नागर हवेली के साथ लक्षद्वीप और दमन और दीव के प्रशासक भी हैं.More Related News